मैंने खाना खाया पेट भर गया,
कहीं कोई भूखा ही मर गया।
कहीं कोई भूखा ही मर गया।
थाली में मेरी दो चम्मच घी पड़ गया,
एक बच्चा सूखा चावल खाकर रह गया।
एक बच्चा सूखा चावल खाकर रह गया।
मैं खाना पचाने के लिए चुर्ण चट कर गया,
और कोई पेट पर गीला कपड़ा बांधे सो गया।
और कोई पेट पर गीला कपड़ा बांधे सो गया।
घर पर साफ पानी वाला मशीन लग गया,
कोई इक प्याला पानी को तरस गया।
कोई इक प्याला पानी को तरस गया।
दावत का बचा खाना कूड़े में फेंक दिया,
वही किसी के शाम का खाना बन गया।
वही किसी के शाम का खाना बन गया।
मेरा खाना मुझे हमेशा वक्त पे मिल गया,
और कोई अनाज के इंतज़ार ही में रह गया।
और कोई अनाज के इंतज़ार ही में रह गया।
No comments:
Post a Comment